केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में पहली महिला बटालियन को स्वीकृति

अमरदीप जौली

नई दिल्ली: सीआईएसएफ यानि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में अब महिला बटालियन भी होगी. केंद्र सरकार ने पहली महिला बटालियन के गठन को स्वीकृति प्रदान कर दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर स्वीकृति के संबंध में जानकारी दी. 53वें सीआईएसएफ दिवस समारोह के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देश के आलोक में सुरक्षा बल में महिला बटालियन बनाने के प्रस्ताव पर कार्य शुरू हुआ था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि सरकार ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की पहली महिला बटालियन के गठन को स्वीकृति दी है. यह महिला बटालियन हवाई अड्डों और मेट्रो रेल जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी.
राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की दिशा में मजबूत कदम उठाते हुए सरकार ने सीआईएसएफ की पहली महिला बटालियन की स्थापना को मंजूरी दे दी है. एक विशिष्ट सैन्य टुकड़ी के रूप में गठित की जाने वाली महिला बटालियन बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सहित कमांडो के रूप में वीआईपी सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी संभालेगी.
गृह मंत्रालय के अनुसार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल उन महिलाओं के लिए पसंदीदा विकल्प रहा है, जो केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में देश की सेवा करना चाहती हैं. वर्तमान में बल में महिलाओं की संख्या 7 प्रतिशत से अधिक है. महिला बटालियन के जुड़ने से देश की अधिक महत्वाकांक्षी युवा महिलाओं को सीआईएसएफ में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
सीआईएसएफ मुख्यालय ने नई बटालियन के मुख्यालय के लिए शीघ्र भर्ती, प्रशिक्षण और स्थान के चयन की तैयारी शुरू कर दी है. प्रशिक्षण विशेष रूप से एक विशिष्ट बटालियन तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया जा रहा है, ताकि महिला बटालियन के कर्मियों को वीआईपी सुरक्षा के साथ हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो रेल ड्यूटी की सुरक्षा में कमांडो के रूप में बहुविध भूमिका निभाने के लिए सक्षम बनाया जा सके.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के गठन के लिए संसद ने वर्ष 1968 में एक अधिनियम बनाया, जिसे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अधिनियम 1968 के नाम से जाना जाता है. इसी के तहत वर्ष 1969 में तीन बटालियनों में 3129 जवानों के साथ स्थापित एक केंद्रीय बल है. तब से अलग-अलग रूपों में विकास होता रहा और एक जनवरी 2024 तक बल में जवानों की संख्या बढ़कर 1,77,713 पहुंच गई. सीआईएसएफ की वेबसाइट के अनुसार, इसमें 74 अन्य संगठन, 12 रिजर्व बटालियन और 08 प्रशिक्षण संस्थान हैं. वर्तमान में जवानों की संख्या 1,88,000 से अधिक है.

Leave a comment
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Copy Link
  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap