शौरपुच्छ नामक वणिक ने एक बार भगवान बुद्ध से कहा- “भगवान मेरी सेवा स्वीकार करें। मेरे पास एक लाख स्वर्ण मुद्राएँ हैं, वह सब आपके काम आएंगे।” बुद्ध कुछ न बोले चुपचाप चले गए। कुछ दिन बाद वह पुन: तथागत ‘की सेवा में उपस्थित हुआ और कहने लगा- “देव! यह आभूषण और वस्त्र ले लें दुंखियों के काम आएँगे मेरे पास अभी बहुत-सा द्रव्य शेष है।” बुद्ध बिना कुछ कहे वहाँ से उठ गए। शौरपुच्छ बड़ा दुःखी था कि वह गुरुदेव को किस तरह प्रसन्न करे!
वैशाली में उस दिन महान धर्म-सम्मेलन था। हजारों व्यक्ति आए थे। बड़ी व्यवस्था जुटानी थी। सैकड़ों शिष्य और भिक्षु काम में लगे थे। आज शौरपुच्छ ने किसी से कुछ न पूछा, काम में जुट गया। रात बीत गई सब लोग चले गए पर शौपुरच्छ बेसुध कार्य-निमग्न रहा। बुद्ध उसके पास पहँचे और बोले- “शौरपुच्छ, तुमने प्रसाद पाया या नहीं।” शौरपुच्छ का गला रुंध गया। भाव-विभोर होकर उसनेतथागत को सादर प्रणाम किया। बुद्ध ने कहा- “वत्स, परमात्मा किसी से धन और संपत्ति ‘नहीं चाहता, वह तो निष्ठा का भूखा है। लोगों को निष्ठाओं में ही वह रमण किया करता है, आज तुमने स्वयं यह जान लिया।”