सौर ऊर्जा के क्षेत्र में जिला ऊना निभाएगा अग्रणी भूमिका

Devendra Sood


-20 मेगावाट सोलर संयंत्र बनेगा गगरेट के भंजाल में
-19.8 हैक्टेयर भूमि ली जाएगी लीज पर
ऊना


जलविधुत में विशेषज्ञता हासिल करने वाले हिमाचल ने अब सौर ऊर्जा की और भी कदम बढ़ाने का फैसला लिया है।सौर ऊर्जा के क्षेत्र में जिला ऊना भी अग्रणी भूमिका निभाएगा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा सोलर संयंत्र स्थापित करने की घोषणा के साथ ही जिला ऊना के उपमंडल गगरेट के भंजाल में सोलर संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रशासन ने कदमताल शुरू कर दी है । प्रदेश में विद्युत उत्पादन क्षेत्र में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए बेंचमार्क स्थापित किया है इसके लिए सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड दोनो मिलकर प्रदेश में विद्युत उत्पादन को बढाने के लिए विशेष योगदान देंगे । अब हिमाचल प्रदेश में एसजेवीएनएल की विद्युत परियोजनाएं हिमाचल प्रदेश में ऊर्जा हिस्सेदारी बढाने पर बल देंगी । विद्युत उत्पादन के लिए नवीन तकनीक का प्रयोग करते हुए प्रदेश के अलग अलग भागों में ऐसे सोलर सयंत्र स्थापित होंगे इसी कड़ी में जिला ऊना के भंजाल स्थित गोकुल नगर में भी एक 20 मेगावाट का संयंत्र स्थापित किया जाएगा जिसके लिए प्रशासन ने कदमताल शुरू कर दी है । इस परियोजना के लिए करीब 19.5 हैक्टेयर भूमि सरकार द्वारा लीज पर ली जाएगी । ऐसा अनुमान है कि एक मेगावाट सोलर प्लांट साल भर में करीब 11 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन करता है एक अन्य अनुमान के अनुसार करीब एक एकड़ में 2.2 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन प्रतिवर्ष किया जा सकता है इस सोलर प्लांट में करीब 20 एकड़ भूमि अनुमानित हैं ऐसे में इसका उत्पादन 40 लाख यूनिट प्रतिवर्ष तक जा सकता है । फिलहाल प्रशासन द्वारा तय जगह पर भूमि को लीज पर लिया जा रहा है । उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि सोलर सयंत्र स्थापित करने के लिए भंजाल के गोकुल नगर में भूमि को लीज पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।

  • देवेंद्र सूद
Leave a comment
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Copy Link
  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap