देवेंद्र सूद,ऊना
ऊना के डीसी राघव शर्मा को वर्ष 2022 के लिए देश के टॉप-22 ब्यूरोक्रेट में शामिल किया गया है। बेहतरीन कार्य करने वाले नौकरशाह को ब्यूरोक्रेट इंडिया संस्था ने समाज में बदलाव लाने वाले चेंज एजेंट ऑफ-2022 पुरस्कार के लिए चयनित किया। इन्हें जल्द ही इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
राघव शर्मा ने ऊना जिले में दिखाई अपनी जबरदस्त प्रशासनिक क्षमता
हिमाचल काडर के 2013 बैच के IAS राघव शर्मा अपनी प्रशासनिक क्षमता से सामाजिक ढांचे में सुधार के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने DC ऊना रहते हुए महिलाओं, बच्चों, खासकर प्रवासी बच्चों के जीवन में सुधार व पढ़ाई के लिए कई कदम उठाएं
उपमंडल स्तर पर खोले पुस्तकालय
डीसी राघव शर्मा ने हर उपमंडल स्तर पर पुस्तकालयों का निर्माण कराया, ताकि बच्चे UPSC व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। उन्होंने प्रवासी मजदूरों के बच्चों के लिए बने गैर-आवासीय प्रशिक्षण स्कूलों को भी बदल दिया। पिछले साल कुल 3 प्रशिक्षण स्कूल बनाए गए। इन केंद्रों से पहले छात्र खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करते थे। अब इन्हें खूबसूरत संस्थान में तब्दील कर दिया गया है। उनका लक्ष्य 10 और केंद्र बनाने का है।
अब फसल विविधीकरण करना मकसद राघव शर्मा अब फसल विविधीकरण सुनिश्चित करने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए जिले में ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देना चाह रहे हैं। उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती और इसके लाभों के बारे में शिक्षित करने के लिए 2021 में प्रगतिशील किसानों के लिए एक कार्यशाला शुरू की। जिला प्रशासन ने ड्रैगन फ्रूट की खेती को मनरेगा के तहत एक गतिविधि के रूप में जोड़ा।
2023 में ऊना विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित बागवानी विकास कार्यक्रम के तहत ड्रैगन फ्रूट प्रोसेसिंग फैक्ट्री के लिए चुना जाने वाला पहला जिला बन गया।