लड़की के परिजनों ने कैमरे पर किया खुलासा!
मेरी बच्ची के दोनों टांगो को चीर दिया गया था!मेरी बच्ची की आंखों से खून निकल रहा था, एक ने नहीं कई लोगों ने रेप किया था।घंटों तक हमें पुलिस ने खड़ा रखा, हमें अपनी बच्ची का चेहरा तक देखने नहीं दिया।3 घंटे खड़े रहने के बाद पिता को अंदर जाने दिया गया और जब वो बाहर आए तो अपनी बच्ची को देखकर कांप रहे थे।उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था, उसके दोनों पैर राइट एंगल में पड़े हुए थे।एक पैर बेड के इस तरफ और एक पैर बेड के उस तरफ।
इतना दर्दनाक कि रूह कांप जाये। मगर समाज की स्थिति यह हो गई है कि नेता, पत्रकार, बुद्धिजीवी मुँह तभी खोलते हैं जब सरकार विरोधी पार्टी की हो। अन्यथा दोषी को बचाने का भरसक प्रयास होता है, जैसा कि कोलकाता में हुआ।
साभार: पांचजन्य