मौत के भय से भाग रहे माओवादी आतंकी, कर रहे आत्मसमर्पण

अमरदीप जौली

ज़िन्दगी हर किसी के लिए कीमती है, उसकी कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती. नक्‍सली हो या  आतंक के रास्‍ते पर चलने वाले अन्य लोग, जो भले ही किसी की जान लेने में जरा भी देरी नहीं करते, लेकिन बात जब उनकी अपनी जान पर बन आए तो हर कीमत पर बचने का प्रयास करते हैं. पहले नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) दण्‍डकारण्‍य स्‍पेशल जोनल कमेटी सरकार से वार्ता करने के लिए तैयार होती है, वह भी सशर्त, फिर जब बात शर्त के साथ बातचीत की नहीं बनती और सरकार साफ चेता देती है कि यदि आम जन, नेता और व्‍यापारियों को नक्‍सलियों ने अपना निशाना बनाया तो उन्‍हें अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए, और फिर एक गलती जैसे नक्‍सलियों के लिए काल बनकर आ गई, देखते ही देखते जंगल से उनका सफाया शुरू हो गया, ऐसे में अब उनके पास जंगल से भागने के अलावा कोई रास्‍ता नहीं बचा है.
वस्‍तुत: इन दिनों छत्‍तीगढ़ में नक्‍सलवाद पर सरकार सख्‍त है. लम्‍बे समय से चल रहे नक्‍सली घातों के बाद अब समय राज्‍य में सरकार बदलने के बाद प्रतिघात कर नक्‍सलवाद को समाप्‍त करने का है. यहां अभी सरकार बने बहुत दिन नहीं बीते हैं, लेकिन वर्तमान सरकार नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए तत्पर है. यही कारण है कि नक्सली बैकफुट पर हैं और इनामी नक्‍सली तक राज्‍य से पलायन करने या सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण को मजबूर हो गए हैं.
आंध्र प्रदेश की ओर भाग रहे नक्‍सली
ये कहानी उन छह बड़े इनामी नक्‍सलियों की है, जो हर हाल में जिंदा रहना चाहते हैं. ये जिंदा रहने की चाह इन्‍हें छत्‍तीसगढ़ से भागने को मजबूर करती है और ये आंध्र पुलिस के सामने सरेंडर करते हैं. सभी नक्‍सली सरेंडर करने के दौरान आंध्र प्रदेश की पुलिस के सामने गुहार लगा रहे थे, मैं नक्‍सली हूं, मुझे मेरी जिंदगी से प्‍यार है… इस जिंदगी में अभी बहुत कुछ देखना और करना है … जिंदा रहना है साहब…. फिर सभी की समवेत आवाज आई, हम सभी नक्‍सली हैं, हमें गिरफ्तार कर जेल में डाल दो साहब…. कहने को उक्त वाक्‍य किसी को भी पटकथा का कोई संवाद लग सकता है, लेकिन यह संवाद इन दिनों छत्‍तीसगढ़, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र राज्‍य सरकारों की नक्‍सली सोच पर कड़े प्रहार के बाद चहुंओर साफ घटता नजर आ रहा है!
वास्‍तव में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश महाराष्ट्र सरकार ने नक्‍सलियों की वह हालत कर दी है कि अब उनके पास चार ही विकल्‍प शेष बचे हैं. पहला – सरेण्‍डर करें, दूसरा- राज्‍य से पलायन कर जाएं, तीसरा- पुलिस एवं अन्‍य सुरक्षा फोर्स से लड़ाई लड़ें या फिर नक्‍सलवाद का रास्‍ता छोड़ें.
इस घटना को बहुत दिन नहीं बीते हैं, लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली और उन्‍होंने बस्तर संभाग के कांकेर जिले के हिदूर और कलपर के बीच जंगलों में 29 दुर्दांत नक्सलियों को मार गिराया. इनमें शीर्ष नक्सली कमांडर शंकर राव, ललिता, माधवी और राजू जैसे लाखों रुपये के इनामी नक्सली शामिल रहे.
छत्तीसगढ़ में लगभग सौ दिनों में 63 मुठभेड़ों में 54 नक्सलियों के शव 77 हथियार और 135 विस्फोटक बरामद किए गए हैं. 304 माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. 165 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. नक्सल संबंधी कुल 26 प्रकरणों को एनआईए को सौंपा गया है. विगत 4 माह में 24 अग्रिम सुरक्षा शिविरों की स्थापाना की गई है. निकट भविष्य में 29 नए आधार शिविरों की स्थापना प्रस्तावित है. यह एक तथ्‍य है कि पिछले तीन महीने में बस्तर के अलग-अलग जिलों में हुई मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने अब तक 90 से अधिक नक्सलियों को ढेर कर दिया है. बीते चार माह के दौरान सुरक्षाबलों ने अकेले बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ घेराबंदी को मजबूत करते हुए 24 नई छावनियां स्थापित की हैं.
मध्‍यप्रदेश में भी मारे जा रहे बड़े नक्‍सली : कुछ दिन पहले मध्‍यप्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में नकद इनामी दो नक्सली मारे गए थे. जिनकी पहचान सजंती उर्फ क्रांति और रघु उर्फ शेर सिंह के रूप में हुई. इसके तुरंत बाद सरकार की ओर से भी बयान सामने आया, उन्‍होंने कहा, ‘29 लाख रुपये के इनामी डिविजनल कमांडर को मारा जाना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. दूसरा, 14 लाख के इनामी नक्सली को मारना मध्यप्रदेश पुलिस की सजगता को बताता है. हम नक्सलाइट मूवमेंट को कभी भी पनपने नहीं देंगे. तीन महीने पहले सरकार बनने के तीसरे दिन भी बड़ा एनकाउंटर हुआ था, अब जब तक नक्‍सलियों का पूरी तरह से खात्‍मा नहीं हो जाता, इस प्रकार की कार्रवाइयां होती रहेंगी.’
ऐसी ही एक बड़ी कार्रवाई महाराष्‍ट्र में नक्‍सल विरोधी अभियान के तहत घटी. यहां के गढ़चिरौली जिले में पुलिस ने चार नक्सलियों को मार गिराया. चारों नक्सलियों पर सरकार ने 36 लाख रुपये के इनाम रखे थे. महाराष्ट्र पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक बड़ा नक्सल ग्रुप लोकसभा चुनावों में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गढ़चिरौली के जंगलों में छिपा है, जिसके बाद एक्‍शन में आई महाराष्‍ट्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की.
महाराष्ट्र नक्सल ऑपरेशन को लेकर पुलिस अधिकारी आईपीएस संदीप पाटिल ने बताया भी कि महाराष्ट्र के नागपुर, पुणे, नासिक, मुंबई, थाने, नासिक और गोंदिया जैसे शहरों में नक्सली घुसपैठ हुई है. माओवादियों से जुड़े अर्बन नक्सली स्लम इलाकों में युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें शासन, प्रशासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार कर रहे हैं. पिछले दिनों पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के गोपनीय दस्तावेज जब्त किए थे.
इससे साफ पता चला है कि नक्सली शहरी भागों में खास तौर पर स्लम इलाकों में सक्रिय हैं. ये गरीब युवक जो किसी न किसी वजह से सरकार या सरकारी मशीनरी से नाराज हैं, उन्‍हें अपना हथियार बना रहे हैं. पुलिस ने अब शहरी क्षेत्रों में सक्रिय नक्सल समर्थकों पर निगरानी बढ़ा दी है.
इन तीनों ही राज्‍यों में नक्‍सलवाद के खात्‍मे का अभियान बड़े स्‍तर पर जारी है. ऐसे में अब नक्‍सलियों के पास जिंदा रहने के लिए आत्‍मसमर्पण करने के अलावा अन्‍य कोई ओर मार्ग शेष नहीं बचा है. इसका असर अब बड़े स्‍तर पर कुछ इस तरह से दिखता भी है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सक्रिय छह बड़े इनामी नक्सलियों ने बस्तर से निकलकर आंध्र पुलिस के सामने सरेंडर करना पड़ता है. जिसमें एरिया कमेटी के सचिव राजू सहित इनामी नक्सली शामिल हैं. नक्सलियों की पहचान खुरम मिथिलेश उर्फ राजू, बरसे मासा, वेट्टी भीमा, वंजम रामे उर्फ कमला, मडकाम सुक्की और दूडी सोनी के रूप में हुई है. नक्सलियों पर 19 लाख रुपये का इनाम छत्तीसगढ़ पुलिस ने रखा था.

Leave a comment
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Copy Link
  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap