नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार (28 मार्च) को दोहराया कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और रहेगा। गुरुवार दोपहर नई दिल्ली में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के मामले पर भरत की स्थिति बार-बार स्पष्ट की गई है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चीन अपने बेबुनियाद दावों को जितनी बार चाहे दोहरा सकता है लेकिन इससे भारत की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आएगा।
रूसी सेना से रिहाई की मांग कर रहे भारतीय नागरिकों पर प्रवक्ता ने कहा, मंत्रालय इस मामले पर लगातार रूसी अधिकारियों के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि भारत ने अपने नागरिकों को यथाशीघ्र रिहा कराने और उनकी जल्द
वापसी की बात को दृढ़ता से रखा है।
अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा- विदेश मंत्रालय
Leave a comment