इसे पढ़ने के बाद आप शिकायत करना भूल जाएंगे..!

अमरदीप जौली

जब वह पैदा हुआ तो उसकी मां ने उसे देख कर मुंह फेर लिया क्योंकि ना सिर्फ वह दोनों हाथों, पांव से महरूम था बल्कि सिरे से उसकी टांगे और बाजू मौजूद ही नहीं थी .. इस समय इनकी उम्र 41 साल है सोचिए उसने पिछले 41 बरस बगैर टांगों, बाजुओं और हाथों पांव के कैसे गुजारे होंगे… ? और वह आज किस हालत में होगा ?? अगर आप ऑस्ट्रेलिया में पैदा होने वाले इस शख्स की जिंदगी को पढ़ें तो आपके सारे गिले-शिकवे तमाम बहाने सब शिकायतें हवा में गायब हो जाएंगी और मेरी तरह आपका सर भी शर्म से झुक जाएगा … क्योंकि वह अपने आधे अधूरे जिस्म के बावजूद एक मुकम्मल और भरपूर जिंदगी जी रहा बल्कि करोड़ों बुझी आंखों में उम्मीद की रोशनी और मायूस दिलों में जोश की आग भड़का रहा है .. यह सात किताबों का राइटर है और इसकी अक्सर किताबें न्यून्यूयॉर्क बेस्ट सेलर की लिस्ट का हिस्सा बनी है .. इसकी किताबों के मक़बूलियत का अंदाजा इस बात से लगाइए कि यह किताबें दुनिया की 40 से ज्यादा जुबानों में तर्जुमा हो चुकी हैं… वह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है और TED समेत हर काबिले जिक्र फोरम पर अपनी गुफ़्तगू के जरिए लाखों लोगों की जिंदगियां बदल चुका है .. उसके मुंह से निकलने वाला हर लफ़्ज़ उम्मीद और जिंदगी से भरपूर होता है अपनी मोटिवेशनल स्पीच के सिलसिले में वह आधी से ज्यादा दुनिया घूम चुका है .. उसने 2005 में Life without limbs और 2007 में “Altitude is Altitude” के नाम से ट्रेनिंग के इदारे (सेंटर)बनाए जहां वह बिजनेसमैन अफरादों और दुनिया की मुख्तलिफ (विभिन्न) हुकुमतों के अहलकारो को कामयाबी के गुर सिखाता है.. उसका मीडिया से भी गहरा ताल्लुक है हर बड़ी मीडिया हाउस और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उसके लाखों फॉलोअर्स हैं जिन्हें वह अपनी स्पीच, वीडियोस, और तहरीरों के जरिए बेहतर और खुशहाल जिंदगी जीने की तरगी़ब देता रहता है .. CNN BBC CNBC समेत दुनिया भर के इंटरनेशनल लेवल के टीवी चैनल्स उसके इंटरव्यूज अपने दर्शकों तक पहुंचाते रहते हैं .. उसने मोहब्बत भी की और शादी भी….उसकी बीवी खूबसूरत ऑस्ट्रेलियन मॉडल है इन दोनों के चार हंसते खेलते खूबसूरत बच्चे हैं यह अपनी खूबसूरत बीवी और बच्चों के साथ कैलिफोर्निया अमेरिका में अपने आलीशान घर में अपनी मनपसंद जिंदगी जी रहा है … इस शख्स का नाम Nick Vujicic है ..जब आप अपने पूरे जिस्म के साथ अपनी अधूरी जिंदगी से तंग आने लगे तो इस पोस्ट को तीन बार पढ़ लिया करें.. इसके अधूरे जिस्म के साथ “पूरी” जिंदगी आपको जीने का हुनर और हौसला अता करेगी….

Leave a comment
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Copy Link
  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap