जी हाँ क्या राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं और क्या रद्द हो सकती है राहुल गांधी की नागरिकता?
अपनी इसी मांग को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और उन्होंने राहुल गांधी की नागरिकता रद्द करने की मांग की है। सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि उनके पास राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने के साक्ष्य हैं और इसी के आधार पर स्वामी ने कोर्ट से गृह मंत्रालय को राहुल गांधी की नागरिकता रद्द करने की निर्देश देने की मांग की है। पिछले हफ्ते सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया था कि कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं और उन्होंने एक दस्तावेज भी शेयर किया था जिसके अनुसार राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं।