भारत के भीतर खड़ी वह जमात, जो पाकिस्तान को नैरेटिव का असलहा मुहैया कराती है..

अमरदीप जौली

पहलगाम में हिंदू यात्रियों को सिर्फ इसलिए गोली मारी गई क्योंकि वे कलमा नहीं पढ़ सके, जब बच्चों और बीवियों ने खुद बताया कि उनके सामने उनके परिवार वालों को मारा गया, तब एक उम्मीद थी कि शायद इस बार देश एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा होगा.. लेकिन ऐसा नहीं हुआ..

  • जैसे ही घटना सामने आई, वहीं से शुरू हो गया नैरेटिव का काउंटर ऑपरेशन..
  • “ये भारत- पाकिस्तान नहीं, बीजेपी- पाकिस्तान का युद्ध है।”
  • “घटना में शक है, राजनीति है, यह बस माहौल बनाने की कोशिश है।”
  • और ये स्क्रिप्ट कोई नए चेहरे नहीं, वही पुराने खिलाड़ी चला रहे थे.. रविश कुमार, ध्रुव राठी, नेहा सिंह राठौर, रैंटिंग गोला और इनकी पूरी फॉलोवर लॉबी.. ये सिर्फ ‘opinion’ नहीं, एक प्रोपेगेंडा प्लेबुक है। हाल ही में कश्मीरी स्टूडेंट अटैक का झूठा नैरेटिव फैलाते हुए पकड़ा गया शख्स भी कांग्रेस आईटी सेल का सदस्य निकला।.
  • इज़राइल-हमास संघर्ष के समय भी यही जमात #PrayForGaza के नाम पर आतंकियों का नैरेटिव बचाती रही थी..बंधकों के बारे में एक शब्द नहीं, हमलों की निंदा नहीं.. बस एकपक्षीय विलाप। आज वही टेम्पलेट भारत में भी लागू हो रहा है।
    इतिहास भी यही बताता है..
  • 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान भी देश के भीतर बैठे कुछ कम्युनिस्ट चीन के साथ खड़े थे..
  • 1947-48 की कश्मीर घुसपैठ के समय भी यही जमात “Kashmir wants freedom” का राग अलापती रही..
  • CAA-NRC, Farmer Protest, Khalistan Angle हर बार नैरेटिव वॉरफेयर का यही प्लेबुक दोहराया गया।
  • आज फर्क बस इतना है कि मैदान बदल गया है.. अब रेडियो-प्रिंट नहीं.. ट्विटर बॉट्स, यूट्यूब इन्फ्लुएंसर्स और टूलकिट गैंग इस लड़ाई की कमान संभाले हुए हैं..
  • जब पाकिस्तान का आतंकी हमला दुनिया के सामने expose हो जाता है..तब ये लॉबी अपने “भारत में माइनॉरिटी ओप्रेशन” के नैरेटिव से उसे नैतिक कवर फायर देती है..
  • पीड़ितों की चीखें दबा दी जाती हैं..और मंच तैयार हो जाता है “मोदी-बीजेपी फासीवाद” के हल्ले के लिए..
  • पाकिस्तान की बंदूकें तभी तक खतरनाक हैं जब तक इस देश में ये नैरेटिव सप्लायर जिंदा हैं..
  • देशभक्तों को ये समझना होगा कि यह दो मोर्चों की लड़ाई है..
  • एक सीमा पर गोलियों की..
  • दूसरी यहाँ अपने ही बीच बैठे नैरेटिव पेडलर्स के खिलाफ..
  • अगर पाकिस्तान को असलहा-बारूद वहाँ से मिलता है, तो यहाँ से उसे नैरेटिव का बारूद ये जमात दे रही है।

साभार -श्री राम गोपाल जी, धर्म जागरण प्रांत प्रमुख पंजाब

Leave a comment
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Copy Link
  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap