नई दिल्ली: भारत ने केन्या में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से 40 टन दवाओं, चिकित्सा आपूर्ति और अन्य उपकरणों की मानवीय सहायता की दूसरी किश्त भेजी है. भारत ने टेंट, कंबल, बिजली उत्पादन सेट, बुनियादी स्वच्छता सुविधाएं, स्वच्छता किट, शिशु आहार, मलेरिया और डेंगू निदान किट एवं विष रोधी दवाईयां भेजी हैं.
सहायता की पहली किश्त नौसेना जहाज सुमेधा के माध्यम से भेजी गई थी, जो इस महीने की 10 तारीख को केन्या सरकार को सौंप दी गई. इसमें बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन, राहत और दवा आपूर्ति शामिल थी. केन्या में मूसलाधार बारिश से बाढ़ आई थी, इसके कारण दो सौ 67 लोगों की मौत हो गई और 188 लोग घायल हो गए हैं. बाढ़ की वजह से दो लाख 80 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि केन्या को सहायता दक्षिण-दक्षिण सहयोग की भावना और अफ्रीका को अपनी प्राथमिकताओं में शीर्ष पर रखने की भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप देश के साथ मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंधों की पुनरावृत्ति है.
भारत ने भेजी केन्या में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री
Leave a comment