जम्मू कश्मीर: अनंतनाग ज़िले में स्थित ऐतिहासिक मार्तंड सूर्य मंदिर का जल्द ही जीर्णोद्धार होगा। दशकों पूर्व इस्लामिक आक्रांताओं द्वारा खंडित किए इस प्राचीन मंदिर का ना सिर्फ़ जीर्णोद्धार होगा, बल्कि मंदिर परिसर में सम्राट राजा ललितादित्य मुक्तापीड की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।
प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अनंतनाग स्थित प्राचीन मार्तंड सूर्य मंदिर को जम्मू कश्मीर में खंडित पड़े अन्य प्राचीन मंदिरों के साथ जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस मंदिर का मूल निर्माण 1700 साल पहले का माना जाता है। कश्मीरी हिन्दू समुदाय वर्षों से मंदिरों के पुनरुद्धार के लिए सरकार से माँग करता आ रहा है। कश्मीरी हिन्दुओं की दशकों पुरानी माँग पर आज सरकार की मुहर लग गई। सरकार के निर्णय से कश्मीरी हिन्दू समुदाय में ख़ुशी का माहौल है।
भारत में कुल 4 प्रमुख सूर्य मंदिर हैं. उड़ीसा का कोणार्क सूर्य मंदिर, गुजरात के मेहसाणा का मोढेरा सूर्य मंदिर, राजस्थान के झालरापाटन का सूर्य मंदिर और कश्मीर संभाग के अनंतनाग में स्थित प्राचीन मार्तंड मंदिर। उड़ीसा, गुजरात और राजस्थान के सूर्य मंदिर तो फिर भी बेहतर स्थिति में हैं, लेकिन कश्मीर का मार्तंड सूर्य मंदिर के सिर्फ अवशेष ही बचे हैं।
बताया जाता है कि मंदिर का निर्माण 8वीं शताब्दी में हुआ था, लेकिन सन् 1389 और 1413 के बीच कई बार इसे नष्ट करने की कोशिश की गई। सिकंदर शाह मीरी नाम के इस्लामी आक्रांता ने मंदिर को तोड़ा था।
कश्मीर में पराक्रमी राजा ललितादित्य मुक्तापीड हुए। कहा जाता है कि मार्तण्ड सूर्य मंदिर का निर्माण उन्होंने ही करवाया था। उनका तो सन् 761 में निधन हो गया और उनके बाद उनके वंश के अधिकतर राजा दुर्बल साबित हुए। लेकिन ये मंदिर लोगों को अपने प्रिय राजा की याद दिलाता रहा। मार्तण्ड सूर्य मंदिर की भव्यता की तुलना विजयनगर सम्राज्य की राजधानी हम्पी से होती रही है। दुर्भाग्य से इस्लामी आक्रांताओं की बर्बरता के कारण हम्पी के भी अब सिर्फ अवशेष ही बचे हैं।
भारत, ईरान और मध्य एशिया के कई क्षेत्रों में करकोटा वंश के ललितादित्य मुक्तापीड का शासन फैला हुआ था। भले ही इस मंदिर का भव्य निर्माण उन्होंने कराया हो, इससे जुड़ी कथा महाभारत में पांडवों तक जाती है। मार्तण्ड सूर्य मंदिर के आसपास कुल 84 अन्य छोटे-छोटे मंदिर हुआ करते थे, जिनके आज सिर्फ अवशेष ही बचे हैं। ओडिशा के कोणार्क और गुजरात के मोढेरा की तरफ मार्तण्ड सूर्य मंदिर का स्थान भी देश में उच्चतम था।
मंदिर से तीन किलोमीटर की दूरी पर ही मट्टन में शिव मंदिर स्थित है, जहाँ आज भी पूजा-पाठ होता है। यहाँ एक जल के कुंड के भीतर ही शिवलिंग स्थित है। श्रद्धालु वहाँ आज भी दर्शन के लिए जाते हैं। अनंतनाग शहर से पूर्व दिशा में इसकी दूरी 3 किलोमीटर है और ये जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से 64 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
मार्तंड सूर्य मंदिर का होगा जीर्णोद्धार; मंदिर परिसर में सम्राट ललितादित्य की प्रतिमा लगेगी
Leave a comment