60 साल तक केंद्र में काँग्रेस सरकार रही, तब जातिगत जनगणना क्यों नहीं करवाई: प्रशांत किशोर

अमरदीप जौली

नई दिल्ली: जाने-माने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए सवाल उठाया है कि जब कांग्रेस की 60 साल तक केंद्र में सरकार रही, तब जातिगत जनगणना क्यों नहीं करवाई गई।प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के शासनकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि कांग्रेस ने अपने 60 वर्षों के शासन में जातिगत जनगणना करवा दी होती, तो आज देश का भला हो गया होता। उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर अब राहुल गांधी को इस बात की समझ आ गई है, तो वे इसे उन राज्यों में लागू करें जहां कांग्रेस की सरकार है।”

उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, “तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक में कांग्रेस की सरकारें हैं। वहां क्यों नहीं जातिगत जनगणना करवाई जाती? अगर कांग्रेस सच में इस मुद्दे पर गंभीर है, तो उसे अपने शासित राज्यों में इसे लागू करना चाहिए।”प्रशांत किशोर के इस बयान से राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है। उनके इस बयान को कांग्रेस के खिलाफ एक बड़ा हमला माना जा रहा है, खासकर तब जब राहुल गांधी लगातार जातिगत जनगणना की मांग उठा रहे हैं। प्रशांत किशोर का यह बयान कांग्रेस के लिए एक नई चुनौती के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इससे जनता के बीच सवाल उठ सकते हैं कि कांग्रेस अपने कार्यकाल में इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर क्यों चुप रही।

Leave a comment
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Copy Link
  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap