सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ, या कहें कि किया गया….जिसमें मध्य नागपुर के विधायक विकास कुंभारे को एक व्यक्ति फ़ोन करके कहता है कि वह नड्डा साहब का पी ए बोल रहा है और गुजरात में होने वाले कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष जी ने भोजन व्यवस्था के लिए आपको कहा है. साथ ही उस विधायक को शहरी विकास मंत्री बनाये जाने का भी लालच दिया. विधायक विकास कुंभारे से वह व्यक्ति अपने दोस्त की भी बात कराता है जो भाजपा अध्यक्ष बनकर बात करता है. मामला गड़बड़ लगते ही विधायक विकास कुंभारे ने पुलिस में शिकायत की.
इस ठग ने भाजपा के कई विधायकों को इस तरह के कॉल किये हैं और उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों में पैसे दान करने के बदले मंत्री पद देने का वादा किया, ठग ने गोवा और नागालैंड के विधायकों से भी सम्पर्क किया था.
बार-बार इस तरह के फ़ोन आने पर विधायक कुंभारे ने इसकी शिकायत पुलिस से की और पुलिस ने व्यक्ति को गुजरात के मोरबी से गिरफ्तार किया. ठग का नाम नीरज राठौड़ बताया गया है.
किन्तु यहाँ एक प्रश्न यह भी विचारणीय है कि ठग ने केवल भाजपा के विधायकों से ही क्यों सम्पर्क किया, कुछ जगह उसने संघ (RSS) के कार्यक्रमों के नाम पर भी ठगी करने का षड्यंत्र रचा था, क्या यह भाजपा -संघ की छवि को धूमिल करने का कोई प्रयास तो नहीं है.
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विनोद पाटिल ने बताया कि हमें विधायक विकास कुंभारे के पीए द्वारा लिखित शिकायत मिली थी. इसमें कहा गया था कि नीरज सिंह राठौड़ का विधायक के पास मोबाइल पर 5-6 बार कॉल आया है. उसने कहा है कि रुपये भेजो गुजरात में बड़ा कार्यक्रम करना है.
इंस्पेक्टर ने आगे बताया इसके बाद हमने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. क्राइम ब्रांच की टीम गुजरात पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसने अन्य विधायकों के साथ भी ठगी की है या नहीं, यह जांच के बाद पता चलेगा. हमने आईपीसी के कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
भाजपा अध्यक्ष का पीए बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार; विधायकों को मंत्री पद देने के नाम पर मांग रहा था लाखों
Leave a comment