भाग्यनगर: पुलिस ने मंगलवार को राचकोंडा कमिश्नरेट के अंतर्गत बच्चा बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में 11 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली है कि गिरोह को पुणे और दिल्ली से बच्चे मिलते थे. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 13 बच्चों को बचाया है.रचाकोंडा पुलिस आयुक्त तरुण जोशी के अनुसार, हाल ही में मेडिपल्ली में बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाले एक गिरोह का मामला सामने आया था. उन्हें सूचना मिली थी कि चार दिन पहले फिरजादीगुड़ा में आरएमपी शोभारानी ने एक बच्चे को 4.50 लाख रुपये में बेच दिया था. शोभारानी को ढूंढ कर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने सिर्फ 1 बच्चे को नहीं, बल्कि कई बच्चों को बेचा है. पुलिस ने 22 मई को शोभारानी और उसके साथ दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया था. और उनसे पूछताछ के आधार पर सोमवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. जांच के दौरान सामने आया कि गिरोह को दिल्ली और पुणे से 50 हजार रुपये के हिसाब से बच्चे मिलते थे. दिल्ली व पुणे के तीन लोगों ने गिरफ्तार किए लोगों को लगभग 50 बच्चे दिए थे.आरोपियों के एजेंट बिचौलियों के माध्यम से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में निसंतान जोड़ों को 1.8 लाख से 5.50 लाख रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से बेच देते थे. 22 मई को एक बच्चे को 4.50 लाख रुपये में बेचने के आरोप में पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर (आरएमपी) शोभा रानी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच में गिरोह के बारे में जानकारी हासिल हुई. बेचे गए बच्चों की उम्र एक महीने से लेकर 2 साल तक है.
तेलंगाना – बच्चा बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 11 आरोपी गिरफ्तार
Leave a comment