बालासाहब तो शेर थे लेकिन!

अमरदीप जौली

श्री बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि मैं कभी दिल्ली दरबार में नहीं झुक सकता और यह बात उन्होंने तब कही थी जब बाला साहब ठाकरे से वोट देने का अधिकार छीन लिया गया था, तब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आप माफी मांग कर मामले को खत्म करेंगे ? तो बालासाहेब ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस के दिल्ली दरबार में हिजड़े झुकते हैं शेर नहीं

लेकिन वाह ! कुर्सी का लालच!

सत्ता का लालच इंसान से क्या-क्या करवा देता है। उद्धव ठाकरे राहुल गांधी से 15 साल बड़े हैं और उनके सामने झुक कर जैसे अभिवादन कर रहे हैं, इसकी कल्पना बालासाहेब ने कभी नहीं की होगी। बाकी तस्वीरें बहुत कुछ कहती हैं शब्दों से भी ज्यादा।

Leave a comment
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Copy Link
  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap