नई दिल्ली: भारत में कट्टरपंथी तत्व हिन्दू समाज, उनके उत्सवों और मंदिरों पर लगातार आक्रमण कर रहे हैं. इन हमलों की सूची जारी करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा कि इन घटनाओं से सिद्ध होता है कि जिहादी आक्रांता हैं, पीड़ित नहीं. उन्होंने कथित सेकुलर व मुसलमीन पार्टियों और नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सत्ता के मोह में कट्टरपंथियों को भड़का कर उनकी हिंसक प्रवृत्तियों को प्रोत्साहन दे रहे हैं और देश को गृह युद्ध की दिशा में ले जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. जिहादियों को संरक्षण नहीं, सबक सिखाने की जरूरत है. देश के संविधान, कानून, न्यायपालिका तथा राष्ट्रीय सभ्यताओं व परंपराओं का सम्मान करना प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है. यह शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की आवश्यक शर्त भी है.डॉ. जैन ने बताया कि 300 से अधिक घटनाओं की सूची केवल जनवरी 2023 से 2024 की छठ पूजा तक के हमलों व अत्याचारों की है. इस अवधि में हुए अत्याचारों और हमलों का भी यह केवल दशांश है. इन हमलों की बर्बरता व क्रूरता तो अमानवीय है ही, उनके प्रकार भी मानव कल्पना से परे हैं. आतंक जिहाद, लव जिहाद, लैंड जिहाद, जनसंख्या जिहाद से तो संपूर्ण विश्व त्रस्त है ही, अब थूक जिहाद, पेशाब जिहाद, ट्रेन जिहाद, अवयस्क जिहाद आदि से गैर मुसलमानों के प्रति नफरत सामने आ रही है. गैर मुसलमानों के प्रति उनकी नफरत कहां से आती है, आज संपूर्ण विश्व के चिंतक इसका जवाब खोज रहे हैं.इन हमलों व अत्याचारों की वीभत्सता विश्वव्यापी है. चाहे हमास के हमले हों या बांग्लादेशी जिहादियों के, चाहे कश्मीर में हिन्दुओं का नरसंहार हो या बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे हमले, सब में क्रूरता व वासना का नंगा नाच समान रूप से दिखाई देता है. इनका यही चरित्र मानवता को त्रस्त कर रहा है. यह दुनिया का सबसे बड़ा आश्चर्य है कि विश्व के सबसे बड़े आक्रांता अपने आप को पीड़ित बताते हैं. विश्व में कहीं इस्लामोफोबिया नहीं है. वास्तव में ये काफिरोफोबिया से ग्रस्त हैं. संपूर्ण विश्व की सभ्यताओं का आह्वान किया कि सबको मिलकर इस क्रूर और वीभत्स मानसिकता को परास्त करना होगा.उन्होंने कहा कि भारत के कई मौलाना व मुस्लिम नेता जिस प्रकार मारने-काटने की धमकियां दे रहे हैं, वह उनकी मानसिकता के अनुरूप है. लेकिन, उन पर सेकुलर बिरादरी की चुप्पी घोर आश्चर्यजनक है. इसी प्रकार की धमकियां 1946 में भी दी जा रही थी. क्या ये मौलाना व मुस्लिम नेता भारत में डायरेक्ट जैसा नरसंहार करना चाहते हैं? उन्हें स्मरण रखना चाहिए कि यह 1947 नहीं है. संवैधानिक दायरे में रहकर वह हर चुनौती का जवाब दे सकता है. लेकिन आज नेताओं का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है.आतंकवाद के सब प्रकारों को गैर इस्लामिक बताने वाले कितने मौलानाओं ने आतंकियों के खिलाफ फतवा जारी किया है? क्यों ना यह माना जाए कि कश्मीर नरसंहार से लेकर हमास, अफगानिस्तान, पाकिस्तान व बांग्लादेश में हो रही बर्बरता तक सब इनकी मिलीभगत से हो रही है? विहिप इन सब धमकी बाज मौलाना व नेताओं के भड़काऊ बयानों का अध्ययन कर रही है. इन सब पर कानूनी कार्यवाही की संभावना पर विचार किया जाएगा. सेकुलर बिरादरी सहित सब नेताओं को समझना चाहिए कि जिहाद का रास्ता बर्बादी का रास्ता है. यह देश के हित में तो है ही नहीं, सबके हित में भी नहीं है. संगठित और सामर्थ्यशाली हिन्दू समाज राष्ट्र विरोधी और हिन्दू विरोधी षडयंत्रों को रोकने में सक्षम है.
विश्व हिन्दू परिषद ने जारी की हिन्दुओं पर जिहादियों द्वारा किए सैकड़ों हमलों की सूची
Leave a comment