72 ग्राम चिट्टे के साथ चार काबू, 52 हज़ार की ड्रग मनी भी बरामद

admin

नशा माफिया के खिलाफ चल रहे पुलिस के सघन अभियान के तहत वीरवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। हरोली पुलिस ने पालकवाह गांव में करीब 71 ग्राम हेरोइन के साथ 4 लोगों को दबोचा है। आरोपियों की पहचान अंकुश ठाकुर निवासी बिलासपुर, बीरबल निवासी मंडी व विशाल और लखविन्द्र सिंह निवासी ऊना के रूप में हुई। आरोपियों के पास पुलिस ने हेरोइन के साथ करीब 52 हजार रुपए की ड्रग मनी भी काबू की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के मुताबिक हरोली पुलिस ने वीरवार दोपहर बाद गुप्त सूचना के आधार पर पालकवाह की गई नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान पंजाब से आ रही एक कार रोका, जिसमें चार युवक सवार थे। पुलिस ने तलाशी के दौरान से कार से 71.01 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। सूचना मिलने के बाद डीएसपी हरोली अनिल पटियाल भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने हेरोइन रखने के आरोप में अंकुश ठाकुर, विशाल, लखविन्द्र सिंह व बीरबल ठाकुर के खिलाफ मादक द्रव्य अधीनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह लोग चिट्टे की इतनी बड़ी मात्रा लेकर कहां से आए और उसे कहां ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जिला ऊना कि हेरोइन/चिट्टा कीअब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है और इसके लिए पड़ोसी राज्य पंजाब की पुलिस के साथ भी मिलकर कार्यवाही को सिरे चढ़ाया जा रहा है।

Leave a comment
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Copy Link
  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap