प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन का शिलान्यास किया। इसी के साथ ही ‘सेंट्रल विस्टा’ (Central Vista) प्रॉजेक्ट की शुरुआत हो गई। कुल 971 करोड़ रुपये की लागत से नया संसद भवन बनाने का जिम्मा टाटा संस को मिला है। नया भवन अगले सौ साल की जरूरतों को पूरा करेगा। इसे ऐसे बनाया जाएगा कि भविष्य में सांसदों की संख्या बढ़ने पर भी कोई दिक्कत न आए। पुराने संसद भवन की तुलना में इसमें ज्यादा कमिटी रूम और पार्टी ऑफिस होंगे। मंत्रालय के मुताबिक, नया संसद भवन अत्याधुनिक, तकनीकी सुविधाओं से युक्त होगा। आइए देखते हैं कि भीतर से यह कैसा नजर आएगा।
नए संसद भवन के अंदर का दृश्य।।
Leave a comment