भोपाल. मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया. जिसमें सरस्वती शिशु मंदिरों के 35 छात्रों ने प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल किया है. कक्षा दसवीं के प्रथम 10 स्थान के लिए घोषित प्रावीण्य सूची में 254 छात्रों में से 21 छात्र सरस्वती शिशु मंदिरों के हैं – कु. आस्था सिंह राजपूत छतरपुर तीसरा, ओमप्रकाश राजपूत सिवनी छठा, सेजल जघेला मण्डला छठा, रमन राजपूत छतरपुर सातवां, प्रभावती कुसमारिया पथरिया सातवां, अनुष्का द्विवेदी सतना सातवां, गीतिमा वाजपेयी देवरी आठवां, अंसार खान गौरझामर सागर आठवां, रिशिका द्विवेदी सतना आठवां, विमलेश कुमार बिछियां नौवां, मंहक शिवहरे अनुपपुर नौवां, सोहानी सिहारे चंदेरी नौवां, सागर द्विवेदी अमरपाठन नौवां, कु. आकांक्षा शुक्ला सतना नौवां, किसन शिवहरे सतना नौवां, रिचा मिश्रा रीवा नौवां, संजना पटेल दमोह दसवां, रूचि साहू दमोह दसवां, श्रिया मिश्रा सीधी दसवां, प्रकाश कुमार तिवारी सीधी दसवां एवं अनंत साहू मण्डला दसवां स्थान प्राप्त किया.
इसी प्रकार कक्षा बारहवीं के सभी संकायों में सरस्वती शिशु मंदिर के 14 छात्रों ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है –
कला समूह – कु. संध्या पाटीदार कालापीपल पांचवां, वेदांत पटेरिया मोहगांव सातवां, अभिलाष पटेल सतना नौवां, बिरेश कुमार सीधी नौवां, स्नेहा राजपूत छतरपुर दसवां, पुष्पा सेन मण्डी बामौरा दसवां, जीव विज्ञान – पुष्पलता सिंह सोयतकलां आगर सातवां, कु. काजल मिश्रा सतना नौवां, सुमित तिवारी बैठन सिंगरौली दसवां स्थान
वाणिज्य – अमन उसमानी नरसिंहपुर छठा, दीक्षा खरे रहली सागर आठवां, देव शर्मा विदिशा नौवां, दीपाली चौहान खण्डवा दसवां,
कृषि – अमन दांगी बैरसिया पांचवां स्थान प्राप्त किया.
विद्या भारती के मध्यक्षेत्र सचिव विवेक शेंड्ये, सह संगठन मंत्री आनंदराव, प्रान्त प्रमुख सियाराम गुप्ता व अन्य घोषित परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए सफल छात्रों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.