जम्मू कश्मीर. NIA की विशेष अदालत ने किश्तवाड़ पुलिस के निवेदन पर 23 आतंकियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. ये सभी आतंकी किश्तवाड़ जिले के रहने वाले हैं, जो फ़िलहाल पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू कश्मीर (PoJK) में बसे हुए हैं और वहीं से भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. इन सभी आतंकियों के खिलाफ पुलिस थाना चतरू में दर्ज प्राथमिकी ’90/2022 की धारा 120-बी/121-ए/आईपीसी, 13/18/39/यूएपीए, 120बी/121-ए/आईपीसी’ के तहत ये गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं.
आतंकियों के खिलाफ जारी हुआ वारंट
- मंजूर अहमद उर्फ ताहिर इंकलाबी, पुत्र गुलाम अली नाइक, जोकि द्वाल्हेर सिंगपुरा का रहने वाला है.
- मंज़ूर अहमद, पुत्र अब्दुल रहीम कोहली, निवासी ज़ल्ला चतरू
- गुलाम मोहम्मद गुइजर, पुत्र फकीरा गूजर, निवासी तीतवान गुरिनाल तहसील चतरू
- नजीर अहमद उर्फ शाहीन, पुत्र मोहम्मद अकबर शेख, निवासी बाग पुरा तहसील चतरू
- शब्बीर अहमद जुनैद, पुत्र मोहम्मद ऋषि, निवासी सेवा चतरू
- मोहम्मद एलजीबल ऋषि उर्फ ज़म्मिल अंसारी, पुत्र अब्दुल राशिद डेलर चतरू का रहने वाला है
- नारायण चिंगम का रहने वाला मोहम्मद अमीन भट, पुत्र कादिर भट्ट
- जमाल दीन नाइक उर्फ मुदासिर, पुत्र कादिर, सेवा चतरू का निवासी
- शेखपुरा कुचल का रहने वाला हुसैन शेख, पुत्र रसूल शेख
- बशीर अहमद रैना उर्फ शौकत, पुत्र गौ-दिन राणा, जो रैना मोहाले कुचाय का रहने वाला है
- गुजर अहमद उर्फ जोविद, पुत्र अब्दुल गफ्फार मलिक, जो राठर मोहल्ला कुचाल का निवासी
- शब्बीर अहमद पुत्र, गफ्फार बेग, निवास- बेघपुरा सिंगपुरा
- इम्तियाज अहमद उर्फ तहिक सादिक पुत्र, अब्दुल रजाक, निवास- पहलगाम सिगडी
- बशीर अहमद पुत्र, गुलाम कादिर, निवास पहलगाम सिगडी
- मोहम्मद शफी उर्फ अमजद पुत्र, मो. अफजल वानी, निवास- शेरी सिगडी
- नबी वानी उर्फ मजीद पुत्र, मो. अकबर वानी, शेरी सिगडी का रहने वाला
- अब्दुल करीम उर्फ इस्माइल पुत्र, मोहिदीन राठेर, क्वाथ मुगल मैदान का निवासी
- गुलाबू पुत्र, हाशिम गुइजर, निवास- रहलथल मुगल मैदान
- फारूक अहमद गनी पुत्र, गुलाम अहमद गनी, निवास- टेलर मारवाह
- मो. हनीफ शेख पुत्र, गुलाम हुसैन शेख, निवासी- सतरवागन मारवाह
- मुश्ताक अहमद उर्फ हर्रारा पुत्र, अब्दुल अज़ीज़ वानी, सुंदर दच्छन का रहने वाला है
- मो. इफरान खांडे पुत्र, मो. मुख्ता खांडे, ये निचला टंडेर दच्छन का निवासी है
- मो. रफीक खांडे उर्फ खालिद पुत्र, मो. मुख्त्यार खांडे, निवासी- कुरसा सुंदर दच्छन
किश्तवाड़ जिले के SSP खलील पोसवाल ने कहा कि मुख्य जांच अधिकारी (CIO) DSP विशाल शर्मा ने चिनाब घाटी और जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए उपरोक्त आतंकियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने के लिए NIA की विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया था. जिन आतंकियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है, वे सभी आतंकी जम्मू-कश्मीर को अलग करने के नापाक मंसूबे के साथ भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए अलगाववाद और अलगाववादी नेताओं की मिलीभगत से स्लीपर सेल से जुड़े थे.
13 आतंकवादियों के खिलाफ पहले भी जारी हो चुका है वारंट
इससे पहले 2/3 मार्च को किश्तवाड़ पुलिस को 13 आतंकवादियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट प्राप्त हुआ था. यह सभी भी PoJK में बैठकर जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. इन आतंकवादियों में शाहनवाज कंठ उर्फ मुन्ना उर्फ उमेर निवासी हुल्लर किश्तवाड़, नईम अहमद उर्फ आमिर उर्फ गाजी निवासी जामिया मस्जिद किश्तवाड़, मोहम्मद इकबाल उर्फ बिलाल निवासी किचलू मार्केट किश्तवाड़, शाहनवाज उर्फ नईम निवासी चिरूल पडिहारना शामिल हैं.
इसके अलावा जाविद हुसैन गिरी उर्फ मुजामिल निवासी कुंडाली पूछाल, बशीर अहमद मुगल निवासी जुगना केशवान, गाजी-उल-दीन निवासी जुगना केशवान, सत्तार दीन उर्फ रज्जब उर्फ सैफुल्लाह निवासी जुगना केशवान, इम्तियाज अहमद उर्फ दाऊद निवासी बांदरना किश्तवाड़ का नाम भी है. शब्बीर अहमद निवासी किथर बोंजवाह, मोहम्मद रफीक कीन निवासी पटनाजी बोंजवाह, मुजफ्फर अहमद निवासी सेमना कॉलोनी जेवर किश्तवाड़, आजाद हुसैन निवासी अफ्फानी पाडर. यह सभी आतंकी पीओजेके में बैठकर जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं.