जी हाँ! ये हैं ज्योतिका बसु-चटर्जी, बांग्लादेश. पीस, एक मानवतावादी संगठन चलाने वाली महिला। हिंदू फंड से मुसलमानों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य पर काम किया। आसपास की खातुनो को काफी मदद की. छोटा हो या बड़ा, किसी को मदद चाहिए होती थी तो हर किसी की जुबान पर ज्योतिका का नंबर होता था!लेकिन जैसे ही दंगा हुआ तो इस्लामी महिलाएं व भाई सारे एहसान भूल गए… • मैडम ज्योतिका को उठक-बैठक करवाई…• *lउसके बाद बीस लोगों ने उसके साथ सरेआम नग्न करके बलात्कार किया…• फिर धार्मिक नारे लगाकर उन्हें जिंदा जला दिया…औरतें, पुरुष, बच्चे हँस रहे थे… ज्योतिका के भाई ने बंगाली भाषा में वीडियो बनाकर भारत सरकार से मदद मांगी और बहन ज्योतिका की कहानी बताई, उन्हें भी जिंदा जला दिया गया था.
जिसे कश्मीर फाइलस प्रोपेगेंडा लगी, वो बांग्लादेश फाइलस लाइव देख ले!
Leave a comment