वो हिन्दू है, यही उसका कसूर है!

अमरदीप जौली

बांग्लादेश से झकझोर देने वाली खबर ! और वो जरूर पढ़ें जिन्हें भारत में डर लगता है और वो भी पढ़ें जो CAA का विरोध कर रहे थे। वो अपने अंदर झाँकने का प्रयास करें और सोचें कि सदियों सदियों से भारत धर्मनिरपेक्ष क्यों हैं? किसी तथाकथित liberal की वजह से नहीं ब्लकि इसलिए कि हिन्दू यहाँ बहुसंख्यक है। उसके लिए इस दुनिया में कोई भी काफ़िर नहीं है। उसका मानना है कि उस परमेश्वर को पाने का रास्ता कोई भी हो सकता है। जो उस खोज के रास्ते में है उसे भी सम्मान देता है व उसके मार्ग को भी। वो कहता है कि तुम अपनी राह पर अपना सफर पूरा करो मैं अपने रास्ते अपनी मंजिल पाऊँगा और वहीं मिलूंगा। यही है हिन्दुत्व और यही भारत की नींव है। इसी कारण भारत सदियों से असंख्य आक्रमणों के बावजूद भी अपना अस्तित्व लिए अपने विचार पर खड़ा है। बांग्लादेश जैसे कई और देश भारत का कभी हिस्सा थे। मगर जब वहाँ हिन्दू कम हुए देश के टुकड़े हुए और वहां अल्पसंख्यकों की स्थिति जगजाहिर है। एक ऐसी ही खबर है बांग्लादेश से।

बांग्लादेश के प्रसिद्ध हिन्दू गायक राहुल आनंद के घर में कट्टरपंथी मुस्लिमों की एक भीड़ ने आग लगा दी। क्या कसूर था उनका? बस यही कि वो हिन्दू थे। एक मुस्लिम कट्टरपंथियों की भीड़ घर में घुसती है, सारा सामान लूटती है और घर में आग लगा देती है। अपनी जान बचाकर पत्नी और बच्चे के साथ गायक राहुल आनंद वहाँ से भाग गए। वैसे ही जैसे उनके पुरखों के दोस्त रिश्तेदार 1947 में भागे होंगे भारत। उनके 3000 से ज्यादा वाद्य यंत्र जलाकर राख कर दिए गए। और उनकी सालों की मेहनत हुई बर्बाद हो गई। गायक राहुल का घर 140 साल पुराना था , जहां पिछले साल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भी दौरा किया था।

Leave a comment
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Copy Link
  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap