हमारा संकल्प है शत प्रतिशत मतदान और वह भी राष्ट्रहित में: डॉ. सुरेंद्र जैन

अमरदीप जौली

नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि अयोध्या में श्री राम के जन्मस्थान पर बाबरी ढांचे को फिर से स्थापित करने के कांग्रेस के दिवास्वप्न को कभी भी साकार नहीं होने दिया जाएगा! विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा कि कांग्रेस के एक दिग्गज नेता ने खुलासा किया है कि सत्ता में आने के बाद राहुल गांधी नवनिर्मित भव्य राम मंदिर की जगह तीन गुंबज वाली बाबरी ‘मस्जिद’ बनवा देंगे, भले ही संविधान को ताक पर रखना पडे। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को पलट कर और निष्प्रभावी करके आक्रमणकारी बाबरी गुंबदों के लिए रास्ता बनाने के लिए संशोधन करना होगा, जैसा कि कांग्रेस ने शाहबानो मामले में किया था! श्री राहुल गांधी का दुर्भावनापूर्ण इरादा राष्ट्रीय मानस के लिए काफी चिंताजनक और अपमानजनक है! इस शैतानी इरादे का अभी तक किसी ने खंडन नहीं किया है. इसका मतलब है कि उन्होंने उस इरादे को स्वीकार कर लिया है जो हवा में है! डॉ. जैन ने कहा कि आई.एन.डी.आई. का यह निर्णय दुनिया भर के करोड़ों रामभक्तों के लिए एक बड़ी चुनौती है. हमेशा की तरह, राम भक्त आक्रांता के स्वदेशी राम मंदिर की जगह बाबरी ‘मस्जिद’ बनाने के बेईमान और शैतानी इरादों का करारा जवाब देंगे। I.N.D.I गठबंधन का सनातन और राम विरोधी चरित्र बार-बार सामने आता रहा है. इस अपवित्र गठबंधन के लोगों ने अयोध्या में कारसेवकों का नरसंहार किया और गोधरा में 59 कारसेवकों को जिंदा जलाने वालों का समर्थन किया। राम मंदिर पर फैसले को टालने और भटकाने के लिए कांग्रेस ने वरिष्ठ वकीलों की फौज खड़ी कर दी थी. फिर भी, उनमें से किसी की भी राम-मंदिर विरोधी साजिशें पुख्ता सबूतों और राम भक्तों के परिणामी दुर्जेय संकल्प के सामने सफल नहीं हो सकीं और जब भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ, तो उन्होंने एक नई संभावना तलाशने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि अगर वे सत्ता में आते हैं, तो वे राम मंदिर पर बाबरी ‘मस्जिद’ थोपने के लिए संविधान को बदलना चाहते हैं। उन्होंने पहले ही मुस्लिम समुदाय को अपना एजेंडा बता दिया है।इसीलिए मुस्लिम नेता बार-बार बाबरी की बात करके मुस्लिम समाज को भड़काते हैं। उन्हीं की शह पर कुछ लोग समय आने पर राम जन्मभूमि स्थल पर दोबारा बाबरी निर्माण कराने की धमकी देते हैं। छोटे-छोटे बच्चे भी वही जहरीले नारे लगा रहे हैं. विहिप राम भक्तों से इन राम-विरोधी और राष्ट्र-विरोधी साजिशों और तत्वों को वोट देने का आह्वान करती है! राष्ट्रीय समाज को अपना वोट अवश्य देना चाहिए! “शत प्रतिशत मतदान और वह भी राष्ट्रहित में”! हमारा संकल्प इन राष्ट्रविरोधी तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देने में सफल होगा!

Leave a comment
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Copy Link
  • More Networks
Copy link
Powered by Social Snap